उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नागरिकों के बीच सीधी पैठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान मंगलवार से शुरू किया है। पार्टी को पूरे प्रदेश में नम्बर वन बनाने और चुनाव में प्रचंड जीत के लिए आकांक्षा पेटी (सुझाव पेटी) लेकर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय कार्यकर्ताओं के साथ सड़क और गलियों में देर तक घुमते रहे। मलदहिया लोहा मंडी में दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बागेश्वरी मंडल के बूथ संख्या 309, 310 एवं 311 मलदहिया लोहा मंडी एवं श्रीराम मशीनरी मार्केट में घूम घूमकर लोगों से सुझाव मांगे।

इस दौरान महेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए पत्र के माध्यम से आम जनता से सुझाव मांग रही है। जिसमें प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर एक आकांक्षा पेटी (सुझाव पेटी) रखी गयी। जिसमें आम जनमानस किस तरह से यूपी को नम्बर एक बनाया जाए, इसे लेकर अपने सुझाव पत्र पर लिखकर देंगे। जिन्हें लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ के एवं प्रत्येक मंडल के पार्टी कार्यकर्ता लोगों का सुझाव लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये मिशन है। उन्होंने बताया कि यूपी को नम्बर एक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग, जाति जिसमें व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं से सुझाव लिया जा रहा है। जिससे प्रदेश को और बेहतर बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों को दी वित्तीय मंजूरी
श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक नागरिक जो भारत में रहता है उसका अधिकार है कि उसकी सरकार, उसका शासन कैसे चलना चाहिए और किस नीति से चलना चाहिए और ये बताने का काम अगर जनता करती है तो निश्चित रूप से सरकार और शासन अच्छा चलता है।
क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बताया कि अधिकतम लोगों ने अपने सुझाव पत्र में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की तारीफ की। उन्होंने इसे आगे जारी रखने के लिए कहा। वहीं कुछ व्यापारियों ने अपने सुझाव पत्र में जीएसटी को और सरल बनाने का सुझाव दिया। अभियान में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मदन दुबे, सुशील गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, रजनीश कन्नौजिया भी शामिल रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine