BJP ने तलब की यूपी निकाय चुनाव की रिपोर्ट, भितरघात करने वाले MP-MLA पर होगी कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में सभी 98 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों से निकाय चुनाव की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव में भितरघात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पार्टी को विभिन्न जिलों से निकाय चुनाव में सांसदों और विधायकों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं।

17 नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा

बीजेपी ने 17 नगर निगम 89 नगरपालिका और 191 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता है। जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट का आकलन करने के बाद पार्टी के शीर्ष नेता आगे की कार्रवाई करेगी। जिन इलाकों में किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक या पदाधिकारी के भितरघात से पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी को हराने में सक्रिय रहे नेताओं के खिलाफ नोटिस देने और निष्कासित करने की भी कार्रवाई होगी।

SP-BSP का प्रदर्शन

नगर निगमों में बीजेपी ने सभी 17 मेयर, 813 पार्षद, नगर पालिका परिषदों में 89 अध्यक्ष और 1360 सभासद, 191 नगर पंचायत अध्यक्ष और 1403 वार्ड में सदस्य के पदों पर जीत हासिल की है। मुख्‍य विपक्षी दल सपा ने नगर निगमों में 191 पार्षद, 35 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 425 सभासद, 79 नगर पंचायत अध्यक्ष और 485 वार्ड सदस्य के पदों पर कब्जा जमाया है।

बहुजन समाज पार्टी ने नगर निगमों में 85 पार्षद, 16 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और 191 सभासदों के अलावा 37 नगर पंचायत अध्यक्ष और 215 वार्ड सदस्यों के पदों पर विजय हासिल की है। कांग्रेस ने नगर निगमों में 77 पार्षद, चार नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष, 91 सभासद और 14 नगर पंचायत अध्यक्ष, 77 वार्ड सदस्य के पदों पर चुनाव जीता।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिया अप्वाइंटमेंट लेटर, रोजगार पाकर खुश हुए युवा

हालांकि, बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी 17 मेयर पदों पर कब्जा जमाया है। साथ ही नगरपालिका और पंचायतों की सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन इन सबके बीच बीजेपी में भितरघात का भी जमकर हुआ। अब इसी की समीक्षा होने जा रही है, जिसके बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।