पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिया अप्वाइंटमेंट लेटर, रोजगार पाकर खुश हुए युवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 16 मई को हजारों युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया हैं. पीएम आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया जहां पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान अलग- अलग सेंटर पर केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.

इस दौरान पीएम ने कहा कि, 9 साल पहले आज के ही दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है.

इन पदों पर हुई नियुक्ति

देशभर से चयनित इन युवाओं को डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक-सह-टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी पदों पर नियुक्ति हुई है. इसके अलावा अवर श्रेणी लिपिक, उप मंडल अधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि जैसे अन्य पद शामिल हैं जहां युवाओं को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: विदेश भागने की फिराक में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू, लुकआउट नोटिस जारी

कब हुई थी ‘रोजगार मेले’ की शुरूआत

बता दें कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. नए भर्ती किए गए युवाओं को एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स भी कराया जाएगा, जिससे इन नियुक्ति किए गए युवाओं को खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को ‘रोजगार मेला’ के पहले चरण का शुभारंभ किया था, जिसमें 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत की गई थी.