बृजभूषण सिंह के चैलेंज पर बजरंग पुनिया ने किया ऐलान, कहा- पहलवान भी नार्को टेस्ट को तैयार हैं

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की है. प्रेस कांफ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि कल शाम को बृजभूषण शरण ने कहा कि वो नार्को टेस्ट कराने के लिए रेडी हैं, तो हम भी इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह 164 के बयान क्यों नहीं दर्ज कराए गए. पहलवानों ने कल शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम बनाया है. पहलवान साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे.

गौरतलब है कि भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि वह नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया भी इसे कराएं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की. बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत देश के प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें: केरल से आई महिला से बागेश्वर बाबा ने पूछी ये बात, बोले- ‘मेरे बयान भड़काऊ नहीं हिन्दुओं के लिए जगाऊ होते’!

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आगामी पांच जून को अयोध्या के रामकथा पार्क में एक रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में कहा गया है कि अयोध्या में एक ‘जन चेतना महारैली’ आयोजित की जाएगी. जिसमें देशभर से संतों, महंतों, राजनीतिक लोगों, सामाजिक संगठनों और कानून के जानकारों को आमंत्रित किया गया है. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस रैली में 11 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.