बीजेपी सांसद पर आरोप लगाकर बुरे फंसे बाहुबली नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते दिनों MPLAD से खरीदी गई दर्जनों एम्बुलेन्स का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की मंशा पर सवालिया निशान लगाने वाले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भारी खामियाजा उठाना पड़ा है। दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है।    

बीजेपी सांसद पर लगाए थे कई गंभीर आरोप

बाहुबली नेता पप्पू यादव ने एक और ट्वीट करके कहा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!’

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से की गई है। उनपर यह आरोप तब लगा, जब उन्होंने बीजेपी सांसद सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस की पोल खोली। उनके इसी खुलासे के बाद सारण के अमनौर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में काफिले के साथ पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। इसी आरोप के साथ अमनौर के अंचलाधिकारी ने इस बाहुबली नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें: लालू ने मोदी सरकार को याद दिलाया पोलियो टीकाकरण अभियान, बीजेपी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हालांकि बीजेपी सांसद ने पप्पू यादव के इस हमले पर तगड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा था कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं। वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी सांसद ने बताया कि एम्बुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं। मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एम्बुलेंस सारण में चलवाइए। मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं।