दुनिया की सबसे पहली लम्बी रोड टनल का उदघाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

तीन अक्टूबर से मनाली और लेह को जोड़ने वाली अटल टनल होगी चालू

मनाली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अटल टनल के उदघाटन में शामिल होने की बात कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मनाली की तरफ टनल का उदघाटन करेंगे और उसे देखेंगे। उन्होंने बताया कि टनल हिमाचल के लिये बहुत बड़ा उपहार है।

फोटो- साभार गूगल

जानकारी के मुताबिक अटल टनल परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। परियोजना प्रबंधन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अब टनल के उद्घाटन तक किसी को भी टनल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है, जबकि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी अटल टनल परिसर के साथ-साथ मनाली व लाहुल में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल का उद्घाटन करने मनाली पहुंचेंगे । इसके बाद प्रधानमंत्री का लाहौल स्पीति भी जाने का कार्यक्रम है। उद्घाटन समारोह के दौरान कई अन्य नेताओं भी पहुंच सकते है।

अटल टनल

यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लम्बी रोड टनल है। 10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लम्बी रोड टनल देश में बनकर तैयार हो चुकी है। इसे बनने में 10 साल लग गये। इसके बन जाने से मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है। इसको रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है।

भारतीय सैनिकों को मिलेगा फायदा

इस टनल के बन जाने के बाद से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय सैनिकों को होगा। सर्दियों में भी हथियार और रसद की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी। इस टनल के अंदर कोई भी वाहन 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगा। इसे बनाने की शुरुआत 28 जून 2010 में हुई थी।