सिक्किम में सड़क हादसे का शिकार हुआ आर्मी ट्रक, सेना के 16 जवान शहीद

सिक्किम के जेमा में एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक तीखे मोड़ पर सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार को उत्तर सिक्किम के जेमा में यह घटना हुई।

इस सड़क हादसे में 16 बहादुर जवानों की जान चली गई, जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हैं। जिस वाहन के साथ यह हादसा हुआ है, वह सेना के ही काफिले की तीन गाड़ियों में से एक था। ये गाड़ियां चत्तेन से थांगू की ओर जा रही थीं।

 इसी दौरान एक तीखे मोड़ से गुजरते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया और 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर निकाला गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा- उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश, तकनीकी के साथ प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता

भारतीय सेना ने हादसे पर बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. परिजन की हरसंभव मदद की जाएगी.