यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी का किसान कृषि विकास की दर को दोगुना कर सकता है। यूपी के किसान ने कम सिंचाई में अच्छा उत्पादन किया है।

86 लाख किसानों को 36 हजार करोड दिए
अगर भारत को दुनिया में ताकतवर बनना है तो देश में खेती और किसानी पर ध्यान देना होगा। प्रदेश सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। हमने साढे़ पांच साल में 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ रुपये बतौर किसान सम्मान निधि बांटी। अब बीमार मिट्टी को उपचार देने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा की सभी किसानों को इससे जुड़ना होगा।
पहली बार किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना है
आजाद भारत में पहली बार हुआ है जब किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना है। यूपी की सारी योजनाएं ईमानदारी अन्नदाता किसानों तक पहुंची हैं। इस बार हमने देखा कि मानसून देर से आया था लेकिन जो अन्नदाता किसान पहले से ही प्राकृतिक खेती से जुड़े थे उन्होंने कम सिंचाई में अच्छा उत्पादन किया।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का ‘ऑस्टिन यूनिवर्सिटी’ के साथ किया 35 हजार करोड़ का समझौता विवादों में क्यों है?
उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है तो हमें कृषि विकास की दर को वर्तमान दर से दोगुना करना पड़ेगा, उत्तर प्रदेश में इसकी क्षमता है और यूपी का किसान कृषि दर का बढ़ानें में मदद करेगा। यूपी में हमें किसानों के लिए योजनाएं लानी होंगी जिससे कृषि विकास में आगे बढ़े।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					