ICC वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ एंथम- ‘दिल जश्न बोले’, खुशी से झूमते नजर आए एक्टर रणवीर सिंह

ICC वर्ल्डकप 2023 शुरू होने में केवल 2 सप्ताह ही बचे हैं। इस इवेंट का एंथम ‘दिल जश्न बोले’ रिलीज कर दिया गया है। इस एंथम को शानदार तरीके से दिखाया गया है। इसमें बॉलीवुड के दमदार सुपस्टार रणवीर सिंह अहम भूमिका में हैं। इस गाने को जाने-माने संगीतकार प्रीतम ने बनाया है।

एंथम लॉन्च पर बोले रणवीर….
यह एंथम वन डे एक्सप्रेस पर भारत की यात्रा पर ले जाता है। इस तरह के जश्न को वर्ल्डकप से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। रणवीर सिंह ने एंथम लॉन्च को लेकर कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स परिवार का हिस्सा और क्रिकेट फैन होने के चलते ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के एंथम लॉन्च का हिस्सा बनना मेरे लिए बाकई में सम्मान की बात है। यह उस खेल का जश्न है जिसे हम सभी बहुत पसंद करते हैं।’

प्रीतम ने एंथम को लेकर कही ये बात
वहीं, प्रीतम ने इस एंथम को लेकर कहा, ‘क्रिकेट देश का सबसे बड़ा जनून है। भारत में सभी को क्रिकेट बहुत पसंद हैं। अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ बनाना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। यह गाना केवल 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है। इसीलिए भारत आएं और इस जश्न के सबसे बड़े उत्सव में भाग लें।’

एंथम से जुड़ीं क्रिकेट प्रेमियों इमोशंस
आपको बता दें कि एंथम वीडियो से विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों के इमोशंस जुड़े हुए हैं। इससे अलग-अलग संस्कृति के देशों और फैंस की भावनाएं जुड़ी हैं। जिसे सभी के दिलों और जुंबा पर गूंजने के लिए बनाया गया है। यह एंथम वर्ल्डकप के शानदार अवसर पर सभी प्रतिस्पर्धी देशों के राष्ट्रीय गौरव के साथ क्रिकेट का प्रतीक बना है।

इस हैशटैग के साथ शेयर करिये अपना वीडियो
दुनिया भर के दर्शकों व फैंस को भी विश्व की अलग-अलग जगहों पर हुक-स्टेप करने के लिए उनका स्वागत किया गया है। फिर चाहे वो कोई क्रिकेट स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, कोई इमारतें या मंच हो। फैंस को बस अपनी एक टीम बनानी है और हुक-स्टेप करके हैशटैग #CWC23 के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करनी है। सबसे अच्छे वीडियोज के लिए एक फैन एंथम तैयार किया जाएगा, जो क्रिकेट के प्रति लोगों के उत्साह को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़े : एंटरटेनमेंट न्यूज़ : शहनाज गिल से लेकर राखी सावंत तक, इन कलाकारों ने नेशनल टेलीविजन पर रचाई थी झूठी शादी