फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर बेहद खुश हैं लारा दत्ता, एक्ट्रेस ज़ाहिर किये अपने इमोशंस

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लारा दत्ता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। लारा अब अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम 3’ की तैयारी में लगी हुई हैं। यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। इस फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ है। दर्शकों को वेलकम के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में लारा दत्ता ने मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

वेलकम 3 को लेकर बहुत एक्ससाइटेड हैं लारा दत्ता
एक्ट्रेस लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यह बता नहीं सकती की कितने लोगों के मैसेज आते हैं कि क्या हम सेट पर आ सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा लगता है। जाहिर सी बात है कि मेरे और रवीना के बोर्ड पर आने के लिए, इस फिल्म का हिस्सा बनने से कुछ तो खास और अलग होना चाहिए।’ लारा दत्ता इस फिल्म का हिस्सा बनने से बेहद खुश हैं। बता दे, फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।

फिल्स में ये कलाकार आएंगे नजर
आपको बता दें कि फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसी के साथ फिल्म ‘वेलकम 3’ में इन स्टार्स के अलावा एक्टर तुषार कपूर, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, वृहि कोदवारा, जाकिर हुसैन, शारिब हाशमी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव समेत और भी कई कलाकार नज़र आएंगे।

अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी वेलकम 3
‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म के टीजर को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिरोज नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार 24 कलाकार एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। अहमद खान इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2024 दिसंबर महीने में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े : ICC वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ एंथम- ‘दिल जश्न बोले’, खुशी से झूमते नजर आए एक्टर रणवीर सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...