अक्षय कुमार ने को सता रहा लक्ष्मी बम के बायकॉट का डर, ये है बड़ी वजह

सुशांत सिंह की मौत के बाद से लगातार फैंस और आम जंता का गुस्सा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बढ़ता चला जा रहा है। जिसकी वजह से आम जनता ने संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 को भी भारी मात्र मे डिसलिक्स दिये थे। वही दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खतरा बरकरार है।

दरअसल, इसकी वजह है बीते तीन महीने से हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकारों का विवाद। सोशल मीडिया पर जमकर कई बड़े स्टार्स और मेकर्स के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। बायकॅाट जैसे शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

इसी के चलते अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम ने भी एक बड़ा फैसला किया। जो कि ट्रेलर के रिलीज के साथ जोड़ा गया। ताकि फिल्म को प्रमोशन के एक महीने और रिलीज के दौरान तक किसी भी तरह की परेशानी ना हो। अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया है।

यूट्यूब पर हर दफा किसी भी फिल्म की रिलीज के वीडियो के साथ पसंद और नापसंद का पर्याय दिया जाता है। ताकि दर्शक इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। लेकिन लक्ष्मी बम के साथ इसे नहीं जोड़ा गया है। फैंस और दर्शक इसे केवल देख सकते हैं। बाकी ये नहीं बता सकते कि उन्हें ट्रेलर पसंद आया या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने लक्ष्मी बम के साथ प्राइवेसी जोड़ रखी है। ट्रेलर कितने लोगों ने देखा इसे ओपन रखा गया है। लेकिन लाइक-डिस्लाइक के सिस्टम को बंद किया गया है।