बलिया गोलीकांड: आरोपी धीरेंद्र 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उत्तर प्रदेश जके बलिया जिले में 15 अक्टूबर को हुए गोलीकांड मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी धीरेंद्र बीते रविवार को यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे बलिया सदर कोतवाली लाया गया था। आरोपी पर युवक की हत्या का आरोप है।

आपको बता दें कि बीते 15 अक्टूबर को बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में स्थित दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर धीरेंद्र सिंह नामक आरोपी ने भरी भीड़ में SDM और CO के सामने ही जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। केवल इतना ही नहीं, इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी मौके से फरार भी हो गया। इस मामले में पुलिस ने आठ के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले को जटिलता से लेते हुए प्रशासन ने SDM और CO को सस्पेंड कर दिया गया और पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश सुनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा धीरेंद्र पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

बताया जा रहा है कि इस मामले में कभी भी करीब 20 आरोपी फरार हैं। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश का कहना है कि धीरेंद्र की निशानदेही पर जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।