आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने के दिए संकेत

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में सीबीआई जांच से परहेज क्यों है. एक दलित की बेटी को आखिर न्याय कब मिलेगा, सरकार बिजली भी अंबानी अड़ानी को बेचना चाहती है, निजीकरण करके सरकार भ्रस्टाचार को बढ़ावा दे रही है, महंगाई बढती जा रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. किसानो को लूटा जा रहा है. संजय सिंह ने कहा पार्टी सरकार की गलत नीतियों का प्रचार-प्रसार जन जन तक करेगी.

फोटो: साभार गूगल

आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ाने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश में भले ही अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई हो लेकिन आप ने इसके संकेत दे दिए है।

बुधवार को जौनपुर जनपद में पंचायत में पदाधिकारी रहे व चुनाव लड़ चुके जिला पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान, बीडीसी, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत अन्य सैकड़ो लोग पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।

जौनपुर में  आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के लिए माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है और यहां उन्हीं की पार्टी का जिला अध्यक्ष पुलिस की मिलीभगत से जमीनों पर कब्जा कर रहा है।जब पीड़ित परिवार कहता है कि सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है तो और जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करायी जाए, तो सरकार को इससे परहेज क्यों है? सरकार किसे बचाना चाहती है? हाथरस मे बेटी की परिवार के लोग गिड़गिड़ाते रहे कि उनको बेटी का चेहरा दिखा दिया जाए। हमे शव जलाने दिया जाय, हम अपनी धार्मिक परम्परा के अनुसार दाह-संस्कार करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस नहीं मानी और रात को 2 बजे पेट्रोल छिड़ककर शव को जला दिया। ऐसा क्यों किया ? पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए।

प्रदेश प्रभारी ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि योगी जी आप सरकार में बैठे हैं। कर्मचारियों से काम  लेना आपकी जिम्मेदारी है। अब बिजली विभाग को प्राईवेट हांथो में सौपने जा रही है। आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।

संजय सिंह ने किसान विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। अनाज पैदा करे किसान और रेट तय करे अम्बानी अडानी? आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।

पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।सभी कार्यकर्ता दमखम से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जन-जन ऑक्सीजन अभियान से पार्टी के प्रति समाज में अच्छा संदेश गया है।उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों को  गांव गांव जाकर कोरोना की महामारी में योगी सरकार की ओर से आक्सीमीटर,थर्मोमीटर व एनलाइजर की खरीद में घोटाले और कृषि विधेयक द्वारा किसानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखे जाने की बात पहुंचाने की बात कही।

   जौनपुर में आयोजित कार्यकर्म में विजय कुमार मौर्या बहरीपुर कला जिला पंचायत  प्रत्याशी मंगला प्रसाद पाठक, वीर प्रताप सिंह ब्राह्मण महासभा से देवेंद्र पांडे के साथ ब्राह्मण महासभा से तमाम लोग,सद्दाम सिद्दीकी, सिराज सिद्दीकी सरताज़ सिद्दीकी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों सपा,भाजपा से जुड़े लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया। जिन्हें पार्टी का सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया।