चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शनिवार को 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ दो बड़े आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो विदेश से चलाए जा रहे थे। पुलिस ने इन आतंकियों के पास दो रॉकेट चालित ग्रेनेड, दो हथगोले, आईईडी और आरडीएक्स सहित अन्य हथियार बरामद किए।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पहला आतंकी मॉड्यूल फ्रांस स्थित सतनाम सिंह उर्फ सत्ता द्वारा संचालित किया जा रहा था, जबकि दूसरा ग्रीस स्थित जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान द्वारा संचालित किया जा रहा था।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ये मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित थे, जिन्हें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा विदेश से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।
डीजीपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक लांचर सहित दो रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी), दो आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ दो हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ दो किलोग्राम आरडीएक्स, पांच पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), छह मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट और तीन वाहन जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: हिंदी भाषा की वजह से एकजुट होते दिख रहे उद्धव और राज ठाकरे…दोनों ने जताई इच्छाएं
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (दोनों कपूरथला निवासी), हरप्रीत और जगरूप (दोनों होशियारपुर निवासी) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनका आतंकी मॉड्यूल सत्ता संचालित करता था। उन्होंने बताया कि अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे आतंकी मॉड्यूल के बारे में यादव ने बताया कि नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बटाला में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।