रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि किशन वीर सिंह शाक्य, सदस्य लोक सेवा आयोग एवं राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेहतर करने की प्रेरणा दी।
विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सब निरंतर प्रगति के पथ पर इसी तरह से अग्रसर होते रहें। आप सभी विद्या मंदिर में शिक्षित होने के लिए आते हैं न कि साक्षर होने के लिए। इसलिए संस्कारित माहौल में शिक्षा प्राप्त करके सेवा क्षेत्र में भी यह संस्कार मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होंने ‘‘विद्यालय एक दृष्टि में“ विषय रखते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को रखा। परीक्षा प्रमुख आचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 2053 छात्र पंजीकृत हुए। जिसमें एलकेजी से लेकर अष्टम तथा नवम एवं एकादश के कुल 1194 छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा दी थी, जिनका परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। समाजसेवी अजय केसरवानी, विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार पाल तथा अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ.रघुराज सिंह ने अध्यक्षता की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को सेल्स टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन कुमार ने क्रमशः 1000, 700 एवं 500 की नगद राशि एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता को अंगवस्त्रम एवं 1100 का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं रिचा गोस्वामी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने “स्कूल चलो“ का अभिनय एवं आस्था पांडे व अनन्या पांडे ने “मेरे ढोलना“ गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने नाटक “दधीचि“ का भावपूर्ण मंचन किया। कशिश शुक्ला के निर्गुण गीत “जिंदगी एक किराए का घर है“ ने जीवन के यथार्थ का प्रकटीकरण किया।
अंत में विद्यालय के छात्र कार्तिकेय चौहान ने अपने बांसुरी वादन से एवं आकाश ने शिव तांडव से कार्यक्रम में रोचकता प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, सामान्य ज्ञान, प्रश्न मंच एवं चित्रकला के प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।