किसान आंदोलन के मुख्यभ चेहरे राकेश टिकैत ने बताया, किसे भाजपा को देनी चाहिए वोट? समर्थन पर भी बोले

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को बिजनौर जिले के किरतपुर पहुंचे। यहां पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा की जिस किसान को अपनी फसल आधे दामों में बेचनी हो वह भाजपा को वोट करेगा। बुधवार की दोपहर एक कार्यक्रम में जाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय किसान यूनियन किरतपुर के कार्यकर्ताओं ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत किया।

किसी भी पार्टी को अपना वोट दें

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। किसान अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। उन्होंने कहा की जिस किसान को अपनी फसल आधे दामों में बेचनी हो वह भाजपा को वोट करेगा। इस अवसर पर देवदत्त शर्मा, बाबू राम तोमर, मुकेश कुमार, सन्नी चौधरी, अजय वलियान, नरदेव सिंह,दिनेश कुमार आदि रहे। उसके बाद राकेश टिकैत ने ग्राम ढाकी साधो में अनिल चौधरी की माता अमन दैवी के निधन पर उनके घर जा कर शोक भी जताया।