नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को लगातार राहत दे रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने लोकप्रिय ब्रॉडबैंड प्लान पर सीमित समय के लिए खास छूट का ऐलान किया है। BSNL ने 3300GB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत घटाकर यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए साझा की है।
3300GB डेटा प्लान पर ₹100 की सीधी छूट
BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान आमतौर पर ₹499 प्रति माह में आता है। इसमें यूजर्स को 60Mbps की हाई-स्पीड के साथ 3300GB डेटा मिलता है। फेयर यूज पॉलिसी (FUP) पूरी होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होता, बल्कि स्पीड घटकर 4Mbps रह जाती है और अनलिमिटेड ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है।
फिलहाल BSNL इस प्लान को ₹100 की छूट के साथ ₹399 प्रति माह में ऑफर कर रही है। कंपनी के मुताबिक, नए ब्रॉडबैंड वाई-फाई कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को शुरुआती तीन महीनों तक यही रियायती दर चुकानी होगी। इसके बाद प्लान की कीमत फिर से ₹499 प्रति माह हो जाएगी। यानी पहले तीन महीनों में कुल ₹300 की सीधी बचत होगी।
कब तक मिलेगा इस ऑफर का फायदा?
यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है और केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स पर लागू होगा। BSNL ने इसकी अंतिम तारीख का खुलासा नहीं किया है, ऐसे में जो लोग नया कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए जल्दी फैसला लेना फायदेमंद हो सकता है।
Silver Jubilee ब्रॉडबैंड प्लान भी चर्चा में
BSNL ने 25 साल पूरे होने के मौके पर Silver Jubilee ब्रॉडबैंड प्लान भी लॉन्च किया है। इस फाइबर प्लान की कीमत ₹625 प्रति माह रखी गई है। इसमें 75Mbps की स्पीड के साथ 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें 127 प्रीमियम चैनल्स के साथ Disney+ Hotstar और SonyLIV Premium जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
Airtel का सालभर वाला प्लान भी विकल्प
वहीं, एयरटेल अपने ग्राहकों को ₹3599 का एनुअल प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine