भोपाल। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में टाइम बम मिला है। बुधवार सुबह यह बम मनगवां ओवर ब्रिज के नीचे मिला है। बम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा पत्र भी मिला है।

दरअसल खत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिखा है कि ये उन्हें रोक सकता है। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। यह पहला मौका है जब रीवा में इस तरह की घटना देखने को मिली है।
आपको बता दें कि मनगंवा पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित है। यह रीवा से बनारस और प्रयागराज को जोड़ता है। बम मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और हाईवे पर आवागामन रोक दिया। वहीं थोड़ी देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा और उसने वक्त रहते बम को डिफ्यूज कर दिया।
जानकारी के अनुसार बम के साथ जो धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र है। लेकिन धमकी के बारे में ज्यादा खुलासा अभी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई पार्टियां अपनी जोर आजमाइश में लगी हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine