प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के राष्ट्र को समर्पण करने के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। ये मोदी विजन ही है जिससे देश बदल रहा। रेलवे स्टेशन बदल रहे हैं। आज मोदी विजन दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भोपाल को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन दिया और इसका नाम रानी कमलापति जी के नाम पर किया। इसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं। साथ ही रेलवे को अनेकों सौगात देने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। अपने संक्षिप्त भाषण में शिवराज ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की।
वहीं, ट्वीटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने गुना-ग्वालियर रेलखंड के विद्युतीकरण, भोपाल-बरखेड़ा रेलखंड के तिहरीकरण, उज्जैन-इंदौर मेमू ट्रेन का लोकार्पण किया। आपका हृदय से आभार। इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकरण मथेला-निमारखेड़ी ब्रॉडगेज रेलखंड, आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकरण उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्रॉडगेज रेल खंड का लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश की जनता की तरफ से आपका धन्यवाद।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि रानी कमलापति की बुद्धिमत्ता, साहस और अद्वितीय शासकीय गुणों से हम सभी परिचित हैं। उन्होंने जल समाधि लेकर नारी सम्मान के साथ-साथ धर्म और संस्कृति की भी रक्षा की थी। ये गर्व, आनंद व उत्साह का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन तैयार करवाया और अब इसका नाम हबीबगंज से बदलकर अंतिम हिंदू रानी गोंड वंश की रानी कमलापति जी के नाम किया। हम सभी प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं।
दिल्ली हिंसा : शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 20 को फैसला सुनाएगा कोर्ट
उल्लेखनीय है कि नए रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही ऐसा लगता है कि आप किसी एयरपोर्ट के अंदर पहुंच गए हैं। यहां सभी सुविधाएं विश्व स्तरीय रखी गई हैं, जोकि जर्मन हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तरह री-डेवलप किया गया है। यहां एक साथ करीब 2000 से अधिक लोगों की बैठने के लिए सीटिंग रूफ रेलवे ट्रेक पर बना हुआ है। स्टेशन पर तीन ट्रेवलेटर, आठ लिफ्ट, बारह एस्केलेटर, 120 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले , 170 हाई रिजोल्यूशन कैमरे, 300 एलइडी लगाई गई हैं। यहां आने वाले यात्रियों के लिए मॉडर्न टॉयलेट, म्युजियम, गेमिंग जोन और क्वॉलिटी फूड आदि सुविधाएं भी हैं। इस रेलवे स्टेशन पर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग की सुविधा भी है। पार्किंग के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं हैं। रेलवे स्टेशन पूरी तरह से कवर्ड है। इसी के साथ ट्रेनों से आने वाले यात्री अंडर ग्राउंड सब-वे से भी निकल सकेंगे। साथ ही स्टेशन में मध्य प्रदेश के पर्यटन और दर्शनीय स्थलों, जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप और भीमबैठका के चित्र प्रदर्शित हैं ।