टोक्यो। 2 दिन पहले पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी निशानेबाज अवनि लेखरा बुधवार को यहां मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई।
एसएच1 (राइफल) वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनके ऊपरी अंगों में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन नीचे के एक या दोनों अंगों में समस्या होती है। अवनि बिलकुल भी लय में नहीं दिखी और 629.7 अंक के साथ निराशाजनक 27वें स्थान पर रहते हुए तीसरे दौर में बाहर हो गई।
सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट मामला: बिल्डर संग गठजोड़ करने वाले नपेंगे, दर्ज होगा मुकदमा
पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू और दीपक कुमार का असाका निशानेबाजी रेंज पर प्रदर्शन और भी अधिक लचर रहा। सिद्धार्थ 625.5 अंक के साथ 40वें जबकि दीपक 624.9 अंक के साथ 43वें स्थान पर रहे।