ओलंपिक खेलों को विश्वभर में सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है। इसका आयोजन करना किसी भी देश के लिए गौरव की बात होती है। इसका आयोजन करने के लिए देश बेहतरीन सुविधाओं के लिए पैसा पानी की तरह खर्च करते हैं। ये इसलिए भी खास होते हैं क्योंकि इसमें विश्व के सर्वाधिक खेलों का समायोजन होता है। इस बार के ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान में हो रहा है। ये ओलंपिक इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार यूपी के 10 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
UP के कुल 10 खिलाड़ी पदक लाने के लिए दमख़म दिखाएंगे
जापान में 3 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक टोक्यो में इन खेलों का आयोजन होगा। भले ही ओलंपिक विदेश में हो रहा हो, लेकिन इसकी खुशी उत्तर प्रदेश के निवासियों को कम नहीं है। क्योंकि इस बार के ओलंपिक में प्रदेश से 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मेरठ के 5 खिलाड़ी हैं, बुलंदशहर के 3 खिलाड़ी, चंदौली और वाराणसी के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों को बधाई दी है।
योगी सरकार हर खिलाड़ी को देगी 10 लाख रुपये
खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार इस साल टोकियो (जापान) में होने वाले ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी। राज्य सरकार ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पाने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये देगी।
यह भी पढ़ें:इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय पीने से ‘लिवर’ हो रहा है खराब, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
योगी सरकार का खूब खेलो-खूब बढ़ो मिशन
योगी सरकार खूब खेलो-खूब बढ़ो मिशन को लेकर यूपी में खिलाड़ियों की मदद कर रही है। खेल में निखार लाने के लिए खिलाड़ियों की बेहतकर ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण देने के लिए स्पेशल कोच नियुक्त किए गए हैं। यूपी में नए स्टेडियम का निर्माण भी तेजी से कराया गया। प्रदेश सरकार ने 19 जिलों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिये 44 हॉस्टल बनवाए हैं। खेल किट के लिये धनराशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है।