देश में कोरोना के मामलों में उछाल लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 61,899 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं कोरोना के चलते 780 लोगों ने जान भी गंवाई है। नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,30,60,542 पर पहुंच गया है। वहीं रिकवर हुए मामलों की संख्या भी बढ़कर 1,19,13,292 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 9,79,608 है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1,67,642 पर पहुंच गया है। देश में वैक्सीनेशन ड्राइव में भी हर रोज़ तेजी लाने की कोशिश जारी है। अब तक कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।
पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र से ही हैं, हालांकि कल जारी किए गए आंकड़ों से आज का आंकड़ा कम है। महाराष्ट्र में संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 376 और लोगों की पिछले 24 घंटों में राज्य में जान गई है। अब यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57,028 पर पहुंच गया है। इससे पहले राज्य में एक दिन में 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल
वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना मामलों का नया आंकड़ा 19 नवंबर के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले साल 19 नवंबर को 7546 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के चलते 24 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले न करें ये कार्य, सभी राशियों का जानें राशिफल
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग
गुरुवार को बढ़ते कोरोना मामलों के बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से वैक्सीन के वेस्टेज, कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उपायों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इस वक्त माइक्रो कंटेंनमेंट जोन पर ध्यान देने की जरूरत ज्यादा है।