जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि जापान अब भी अगले साल टोक्यो में ओलंपिक और पैरालम्पिक कराने के लिए प्रतिबद्ध है।कोरोना महामारी के कारण गत मार्च में जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।

सुगा ने कहा, “इस साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करते हुए मैंने कहा था कि हम अगले साल टोक्यो में ओलंपिक और पैरालम्पिक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दृढ़ संकल्प के साथ हम सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन कराने की हर संभव कोशिश करेंगे।”विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि जापान में अबतक कोरोना के 155000 मामले सामने आए हैं और 2100 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में खोला नया रेस्टोरेंट, रितेश और जेनेलिया को दी पहली दावत
वहीं कई संगठनों की मांग है कि ओलंपिक का आयोजन अभी ठीक नहीं रहेगा। वहीं इससे पहले ओलंपिक आयोजन समिति का भी कहना है कि अगर इस साल ओलंपिक नहीं हुआ तो पफिर इसका आयोजन नहीं हो पाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine