नई दिल्ली। देश को अब जल्द ही नया संसद भवन परिसर मिलने वाला है। इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे नए संसद भवन परिसर का शिलान्यास करेंगे। आजाद भारत के नए संसद भवन की तारीख तय कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: आगरा: 07 दिसम्बर होगा बहुत खास, मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात, प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुरुआत

आजाद भारत के नए संसद भवन के निर्माण की तारीख तय, पीएम करेंगे पूजन
स्पीकर ओम बिड़ला ने पीएम आवास पहुंच कर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद लोकसभा स्पीकर ने कहा कि हमारे संसद भवन को 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं और अब देश को जल्द ही नया संसद भवन भी मिल जाएगा। आजाद भारत के नए संसद भवन की तारीख तय कर ली गई है।

आजाद भारत के नए संसद भवन के निर्माण की तारीख तय कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पीएम मोदी नए संसद भवन का भूमि पूजन करेंगे। नए संसद भवन के निर्माण में 971 करोड़ रुपये की लागत आएगी। आजाद भारत के नए संसद भवन की तारीख तय कर ली गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine