लखनऊ में बैंक के लॉकर से गायब हुआ 200 तोला सोना, एक करोड़ थी कीमत

पीड़ित ने चौक कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों पर लगाए गये आरोप

लखनऊ। चौक में खुनखुन जी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक लॉकर से करीब 200 तोला सोने के जेवर व सिक्के गायब हो गये। इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इनकी जानकारी लॉकर मालिक व बैंक को तब हुई जब लॉकरधारक लॉकर से सामान निकालने पहुंचे। पीड़ित ने चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें: अबकी भाजपा योगी आदित्यनाथ का चेहरा आगे करके लड़ेगी चुनाव

यह भी पढ़ें: घंटों जल में खड़े रहकर महिलाओं ने उदीयमान सूर्यदेव को दिया अर्ध्य

एक करोड़ थी कीमत

साफ्टवेयर इंजीनियर के बैंक लॉकर से लाखों के कीमती जेवर गायब हो गये। चौक थाना क्षेत्र के सराय माली खां निवासी अमित प्रकाश बहादुर बैंगलोर में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। चौक थाना क्षेत्र के कोनेश्वर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में उनका लॉकर है।

यह भी पढ़ें: अटेवा के पेंशनविहीन प्रत्याशियों के चुनाव में उतरने से राजनैतिक दलों की बंधी घिग्घी

वर्ष 2018 में उन्होंने लॉकर में कीमती जेवर रखे थे। आज बैंक पहुंचे अमित को लॉकर से जेवर गायब मिले। बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही व जेवर गायब करने का आरोप लगा अमित ने दी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पड़ताल में जुटी है।