लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में गरीबों के जीवन में परिवर्तन के रास्ते खोले हैं। गरीबों के कल्याण के रास्ते में आने वाले अवरोधों को दूर किया है। अपने कार्यकाल में सरकार ने भ्रष्टाचार और कुशासन पर विराम लगाने के साथ गरीबी उन्नमूलन के लिये राशन वितरण व्यवस्था समेत अनेक सरकारी सुविधाओं को परदर्शी बनाया है। सरकार का शुरुआत से प्रयास गरीबी उन्नमूलन को प्राथमिकता देने का रहा है। इसके लिये प्रदेश में 01 एक करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को बिजली, पानी और शौचालय के साथ पक्के मकानों का निर्माण कराया गया है।
प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ ने गरीबों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास किये हैं। कोरोना काल में गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ जीवन और जीविका बचाई है। कोरोना काल में उनको रोजगार देने के साथ ही फैक्ट्रियों को खोलने का बड़ा फैसला लिया। उनके निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। हर जिले में आश्रयहीनों के लिये रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है। उनके स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा है। गरीबों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये हर ग्राम पंचायत में दो-दो जन सुविधा केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। गांवों में गरीबों के लिये प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) सामूहिक शौचालय बनाने, इन शौचालयों के रख-रखाव के लिए तय मानदेय पर रोजगार देने जैसी योजनाओं का लाभ दिया है। गरीब कन्याओं का विवाह कराने के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने का भी सराहनीय कार्य किया है।
‘लोक कल्याण संकल्प पत्र में जनता से किये वादे
• राशन कार्ड धारकों को सरकारी सुविधाओं का पारदर्शी तरीके से हस्तांतरण
• 01 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को बिजली, पानी और शौचालय के साथ पक्के मकानों का निर्माण
• तेल, नमक, दाल, चीनी, गुड़ न्यूनतम दाम पर उपलब्ध कराया गया
• हर जिले में आश्रयहीनों के लिये पर्याप्त रैन बसेरों का निर्माण कराया
• शहरी झुग्गी-झोंपड़ियों के स्थांनांतरण एवं पुनर्वास के लिये एक स्पष्ट योजना बनाई
• सरकारी अस्पतालों में सर्जरी, क्रिटिकल केयर सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाएं कैशलेस तरीके से प्राप्त होंगी
• गरीबों को मासिक पेंशन की सुविधा देने और श्रमिकों का पंजीकरण कराना
• प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 24617 पंचायत भवन निर्मित कराना
योगी सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिये किए गए कार्य
• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन
• प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण
• वरासत अभियान के अंतर्गत जमीन से जुड़े नौ लाख से अधिक मामलों का निस्तारण
• स्टार्टअप नीति के अंतर्गत 5 लाख युवाओं को रोजगार
• स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण
• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत में 1.18 करोड़ परिवारों को 5 लाख का बीमा कवर
• यूपी के 36 लाख 60 हजार 615 लोग अटल पेन्शन योजना लाभान्वित योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिला
• प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजनान्तर्गत संगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को 3000 रु. मासिक पेंशन की सुविधा देने का प्रावधान उत्तर प्रदेश में अब तक 6 लाख 14 हजार श्रमिकों का पंजीकरण
• सौभाग्य योजना के तहत 1.40 करोड़ से अधिक घरों को निशुल्क बिजली कनेक्शन