दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम ओटीपी (OTP) के जरिए गुजरात चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने यह मैसेज मुझे भेजा था और उसने बोला था कि आप OTP पर चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने OTP का मतलब भी बताया। उन्होंने समाचार चैनल आज तक से बात करते हुए कहा, “O का मतलब ओबीसी, जो हमारे सीएम उम्मीदवार हैं। T का मतलब ट्राइबल से हैं, जो हमें बड़ी संख्या में समर्थन कर रहे हैं। P का मतलब पाटीदार से है, जो हमारे गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “बीजेपी ने पिछले 27 सालों में गुजरात में कोई काम नहीं किया है। पीएम मोदी भी जल्द ही असली स्कूल में बैठेंगे। गुजरात में बीजेपी का वोट शेयर गिर रहा है और AAP का वोट शेयर बढ़ रहा है। गुजरात की जनता को आम आदमी पार्टी से उम्मीद है। गुजरात के लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बीजेपी के लोग रावण और कंस से भी अधिक अत्याचारी है।”
केजरीवाल ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर कहा, “बीजेपी की मनोहर कहानियां सामने आती हैं। सुकेश चंद्रशेखर का मामला मोरबी से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया। वो ध्यान भटकाने की साजिश है। मोरबी की घटना के अगले दिन ही चंद्रशेखर की कहानी सामने आती है। आज तक ओरेवा कंपनी के मालिक के खिलाफ केस क्यों नहीं दर्ज किया गया?”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सिसोदिया के खिलाफ कोई मामला नहीं है। लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी ने 800 से अधिक अफसर लगाए हैं। सत्येंद्र जैन का आरोप क्या है? बीजेपी के लोग कंस और रावण से भी अधिक अत्याचारी हैं।”
यह भी पढ़ें: उमा भारती से ‘दीदी मां’ क्या है ये नया मामला, नए ट्वीट ने मचाई हलचल
वहीं AAP सीएम उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में लोग बीजेपी से त्रस्त हैं और यहां पर पेपर लीक होते हैं, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि हम मोदी जी से अपील करते हैं कि गुजरात में हमारी सरकार बनवाने में मदद करे, हम आपकी इज्जत बचाए रखेंगे और वादा करते हैं कि कोई पेपर लीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ तो वो करने वाला अगले दिन का सूरज नहीं देखेगा और वह जेल में होगा।