विज्ञान फाउंडेशन की ओर से महिला श्रमिकों को माहवारी स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

विज्ञान फाउंडेशन की ओर से महिला श्रमिकों को माहवारी स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

लखनऊ । विज्ञान फाउंडेशन द्वारा इंडिया लेबर लाइन कार्यक्रम के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जुगौली बस्ती स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 40 से अधिक महिला श्रमिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को माहवारी से संबंधित स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता से जोड़ना था।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के उपायों, संक्रमण से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने कहाकि माहवारी कोई बीमारी नहीं है, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। अगर महिलाएं इस दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें तो कई तरह की शारीरिक परेशानियों और संक्रमण से बचा जा सकता है। हमारे समाज को इस विषय पर खुलकर बात करने की ज़रूरत है, ताकि भ्रांतियों और शर्म को पीछे छोड़ा जा सके।

कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ममता, सलोनी और किरण ने भी अपने अनुभव साझा किए और उपस्थित महिलाओं से संवाद स्थापित किया। ममता ने कहाकि आज भी कई महिलाएं माहवारी के दौरान ज़रूरी साफ-सफाई नहीं रख पातीं, जिससे कई बार गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। हमारा प्रयास है कि हर महिला को इसकी सही जानकारी मिले। सलोनी ने कहाकि हमारे समाज में अब भी माहवारी को लेकर चुप्पी है। यह कार्यक्रम महिलाओं को न केवल जानकारी देता है, बल्कि उन्हें खुलकर बोलने का मंच भी देता है।

वही किरण ने अपने वक्तव्य में कहाकि हम महिलाओं को यह समझाना चाहते हैं कि साफ-सफाई के साथ-साथ आत्मसम्मान भी ज़रूरी है। पैड्स के सही इस्तेमाल, निपटान और नियमित सफाई के महत्व को समझना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर इंडिया लेबर लाइन से गुरुप्रसाद ने उपस्थित प्रतिभागियों को इंडिया लेबर लाइन की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्रमिकों को कानूनी सहायता, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार विवादों में सलाह, और परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। गुरुप्रसाद ने कहाकि इंडिया लेबर लाइन न केवल श्रमिकों की समस्याओं को सुनती है, बल्कि उन्हें समाधान तक भी पहुंचाती है। इस तरह के आयोजन हमारी जिम्मेदारी को और मजबूती देते हैं।

कार्यक्रम में लेबर लाइन से अमर सिंह और अमित सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और महिला प्रतिभागियों को हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य ज़रूरी जानकारियाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सैनिटरी नैपकिन, शुद्धता से जुड़े किट्स और सूचनात्मक पर्चे वितरित किए गए। विज्ञान फाउंडेशन की इस पहल को महिला श्रमिकों ने सराहा और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की मांग की।