लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वजह से सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार चौतरफा घिरती नजर आ रही है। इस हिंसक घटना को लेकर विपक्ष तो योगी सरकार पर लगातार हमला कर ही रही है। बीजेपी के भी नेता अपनी पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है। दरअसल, बीजेपी सांसद ने एक वीडियो शेयर कर योगी सरकार से आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

वरुण गांधी ने की थी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
दरअसल, इस घटना को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के बाद अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गाड़ी प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलते हुए भागती नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ ही वरुण गांधी ने लिखा है कि वीडियो में सब स्पष्ट है। प्रदर्शनकारियों को हत्या करके शांत नहीं कराया जा सकता है।
वरुण गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किसानों की भीड़ के बीच से तेजी से तीन गाड़ियां निकलती हैं। सबसे आगे एक महिंद्रा थार है। इसके बाद किसानों को रौंदने की तथाकथित आवाजें भी सुनाई देती हैं। यह सब देखकर प्रदर्शनकारी चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद किसानों द्वारा हमला किए जाने और पथराव की भी आवाजें सुनाई पड़ती हैं।
वरुण गांधी कई बार किसानों का पक्ष सरकार के सामने रखने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि आरोपियों कि गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, चुनावी दंगल में उतारे कई सियासी सूरमा
वरुण गांधी ने 5 अक्टूबर को भी एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने कहा था, ‘किसानों को जानबूझकर कुचला गया है। वीडियो आत्मा को झकझोर देगा। पुलिस इन लोगों को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करे।’ बाद में उन्होंने सीएम योगी को लिखे खत की प्रति भी शेयर की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine