उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, चुनावी दंगल में उतारे कई सियासी सूरमा

चुनाव आयोग द्वारा फूंके गए उपचुनाव के चुनावी बिगुल की गूंज अब सियासी गलियारों में साफ़ भी सुनाई देने लगी है। राजनीतिक दलों ने इस चुनावी दंगल की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना रणनीतिक कदम बढ़ाते हुए अलग-अलग राज्यों में होने वाले उपचुनाव में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 16 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है। गुरूवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर आखिरी मुहर लगाई।

उपचुनाव में लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ज्ञानेश्वर पाटिल, दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट से महेश गावित और हिमाचल की मंडी सीट से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है।

देश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्म्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी ने आंध्र प्रदेश की बाड़वेल (अजा) विधानसभा सीट से पूंथाला सुरेश को उम्मीदवार घोषित किया है। हरियाणा की ऐलनाबाद सीट से गोविंद कांडा को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर सीट से बलदेव ठाकुर, आर्की सीट से रतन सिंह पाल, जुब्बल-कोटखे सीट से नीलम सरायक को टिकट दिया गया है। कर्नाटक की सिन्दगी सीट से रमेश भुसानरु और हंगल विधानसभा सीट से शिवराज सज्जानार को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं मध्यप्रदेश की पृथ्वीपुर सीट से डॉ शिशुपाल सिंह यादव, रायगांव (अजा) से प्रतिमा बागरी, जॉबट (अजजा) से सुलोचना रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: नवाब मलिक ने एनसीबी की छापेमारी को बताया फर्जी, कार्रवाई पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान की वल्लभनगर विधानसभा सीट से हिम्मत सिंह झाला, धारियावाड (अजजा) से खेत सिंह मीणा को टिकट दिया गया है। पश्चिम बंगाल की दिनहाता सीट से अशोक मंडल, शांतिपुर से निरंजन बिस्वास, खरदाहा से जॉय साहा और गोसाबा (अजा) से पालाश राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि इन सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 30 अक्टूबर को मतदान होगा।