उत्तराखंड : प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा हुआ 600 के पार, देहरादून में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है। छह जिलों में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या अब 600 को पार कर गई है। इन मामलों में से 65 प्रतिशत मरीज देहरादून जिले में हैं, जबकि पर्वतीय जिलों में अब तक कोई डेंगू का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अगस्त तक प्रदेश में कुल 643 डेंगू मरीजों की रिपोर्ट आई है, जिसमें देहरादून जिले में एक मरीज की मौके पर मौत हो गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद में वृद्धि दर्ज की जा रही है। देहरादून जिले में डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जहाँ 418 मामले सामने आए हैं।

सोमवार को पांच जिलों में तकरीबन 41 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें देहरादून जिले में 19, नैनीताल में 15, पौड़ी में तीन, चमोली में तीन, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला सामने आया है। राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया, प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है। अब तक छह जिलों में ही डेंगू संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं।

डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में बुखार आने पर लोगों में डेंगू के प्रति डर और बेचैनी की भावना बढ़ जाती है, लेकिन लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू मरीज के प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से अधिक होने पर प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता नहीं होती है।

यह भी पढ़े : रुड़की में हादसा : ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, पति, पत्नी और बच्ची की मौत

अब तक जिलावार डेंगू मरीजों की संख्या:

  • देहरादून: 418
  • हरिद्वार: 91
  • नैनीताल: 89
  • पौड़ी: 38
  • ऊधमसिंह नगर: 3
  • चमोली: 4

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : चमोली में हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल