कोरोना वायरस के लगातार घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार से लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। यूपी में अब से रविवार को बंदी नहीं होगी। रविवार को हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन भी है।
यूपी में तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण को यूपी ने बेहतर ढंग से करके दिखाया है। राज्य में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से ज्यादा कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।
इसके अलावा 06 करोड़ 24 लाख से ज्यादा वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी हैं। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी। बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 57 करोड़ 22 लाख 81 हजार 488 डोज दी गई हैं, जिसमें से 12 करोड़ 77 लाख 95 हजार 457 लोग दोनों डोज ले चुके हैं।
सरकार द्वारा अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता करने पर भड़के ओवैसी, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
यूपी में कोरोना के 407 एक्टिव केस मौजूद
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 35 लोग ठीक हुए, जबकि 2 मरीजों की जान चली गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 17.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.85 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,789 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 407 एक्टिव केस मौजूद हैं।