आज सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर होगी। इस बैठक में ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए पीएलआई योजना को मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है। इस योजना में ऑटो और ड्रोन सेक्टर में प्रोडक्शन के लिए इंसेंटिव देने का भी एलान हो सकता है। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी योजना को भी मंजूरी मिल सकती है। कल भी राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में करीब 5 घंटे तक मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। बैठक में केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्य क्षमता बढ़ाने पर एक प्रेजेंटेशन दिया। बैठक के बाद सभी केंद्रिय मंत्रियों ने एक साथ डिनर भी किया। कयास लगाए जा रहे है कि शासन में और सुधार के लिए और भी ऐसे चार ‘चिंतन शिविर’ आयोजित किए जा सकते है।

दरअसल प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद की नियमित बैठकें करते रहते हैं, जिनमें विभिन्न मंत्रालय महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बातों को रखते है । सरकार के मंत्रीयों का मानना है की ऐसी बैठकें मंत्रियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से खुद को अपडेट रखने में भी मदद करती हैं। इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों से अपने सहयोगियों की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों से सीखने को कहा।
साथ ही दिवंगत केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सादगी ही जीवन जीने का तरीका है। मोदी ने गुजरात के दिनों को याद करते हुये भोज बैठकों के बारे में बात की, जहां हर कोई बैठकों में अपना-अपना भोजन लाता था और भोजन के साथ-साथ विचारों को भी साझा करता था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					