अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जापान को 90-75 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। यह अमेरिकी टीम का लगातार सातवां और कुल आठवां ओलंपिक स्वर्ण है।

अमेरिका की टीम ने फाइनल में शुरू से मेजबान देश जापान को मुकाबले में आने का अवसर नहीं दिया।
पहले क्वार्टर में अद्भुत आक्रामक खेल दिखाते हुए टीम अमेरिका ने 23 अंक दागे और जापान उनके मुकाबले सिर्फ 14 बना पाया। अमेरिका की स्टार खिलाड़ी एजा विल्सन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और जापान की टीम पर बहुत भारी पड़ी। उनकी शक्ति, तकनीक और आक्रामक खेल का जापान के पास कोई जवाब नहीं था।
दूसरे क्वार्टर में अमेरिका निरंतर प्रहार करती रही लेकिन जापान ने अपने खेल में सुधार लाते हुए 25 अंक दागे। अमेरिका फिर भी मुकाबले में आगे रहा क्योंकि ब्रिटनी ग्रीनर बेहतरीन फॉर्म में दिख रही थी और उन्होंने पूरे मुकाबले में 30 अंक दागे जिसमे 14 फील्ड गोल शामिल थे।
फाइनल के चौथे क्वार्टर तक मुकाबला जापान के हाथ से बाहर जा चुका था लेकिन अपने देश के इतिहास में पहला फाइनल खेल रहा मेज़बान देश लगातार प्रयास करता रहा जो सराहनीय था।
जापान की ओर से मोतोहशी नाको (16 अंक) और तकादा माकी (17 अंक) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन यह काफी नहीं था।
यह भी पढ़ें: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिंग मामले में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी
अंत में अमेरिका ने 90-75 से मैच जीत के अमेरिकी इतिहास का नौंवा महिला बास्केटबॉल स्वर्ण जीत लिया। अद्भुत बात यह भी है कि अमेरिका की महिला बास्केटबॉल टीम आज तक ओलंपिक खेलों में कभी भी बिना पदक के वापस नहीं लौटी है।
वहीं दूसरी ओर यह जापान के इतिहास का पहला महिला बास्केटबॉल पदक है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					