‘हक मांगकर थक गये अब छीनने की बारी है’ के नारे किसने लगाए…पढ़िये पूरी खबर

लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसान पंचायत और धरना प्रदर्शन का आयोजन गोमतीनगर स्थित एलडीए कार्यालय के बाहर किया। भूमि अधिग्रहण में सलेज फार्म के किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैँ। किसान नेता रामू ने बताया कि एलडीए अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें एक महीने का समय विभाग ने मांगा है। जिसके बाद किसानों ने आंदोलन वापस लिया और महीने भर बाद बैठक होने के बाद आगे की रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी।