सरकारी कंपनी एयर इंडिया की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा समूह ने इस एयरलाइन का नेतृत्व संभालने की जिम्मेदारी उठा ली है। हालांकि मोदी सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत हुई यह नीलामी विरोधियों को रास नहीं आई है। दरअसल, एयर इंडिया की नीलामी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
टिकैत और कांग्रेस ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
किसान नेता राकेश टिकत ने एयर इंडिया की नीलामी पर तंज कसा और लिखा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि देश में इंडिया फॉर सेल का बोर्ड लगा हुआ है। पहले नीलामी होना बेइज्जती मानी जाती थी, अब यह इज्जत का विषय है। आज देश की एयरलाइंस एयर इंडिया भी नीलाम हो गई है।
यह भी पढ़ें: टाटा समूह ने लगाई सबसे बड़ी बोली, और बन गया एयर इंडिया का नया सरदार
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एयर इंडिया की नीलामी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि इसी के साथ एयर इंडिया को टाटा। मशहूर लेखक चेतन भगत ने मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “तो ऐसा लग रहा है कि यह टाटा एयर इंडिया होने जा रही है। इसका मतलब यह है कि सरकार एयर इंडिया को टाटा कह रही है और एयर इंडिया अब टाटा एयर इंडिया बनने जा रही है। दोनों ही सही हो सकते हैं।