यूपी के मदरसों में शुक्रवार को नहीं होगी छुट्टी, यूनिफॉर्म पहनना भी अनिवार्य

यूपी में मदरसों की साप्ताहिक छुट्टी में बदलाव किया गया है। अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार के दिन छुट्टी नहीं होगी। शुक्रवार के बदले रविवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। साथ ही मदरसों के लिए एक यूनीफॉर्म कोड भी लागू होगा।

मदरसों में बदले गए हैं कई नियम

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की मंगलवार को अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन की बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी बच्चों को अब मदरसों में एक तरह की ड्रेस यानी यूनिफॉर्म पहननी होगी। साथ ही शुक्रवार की जगह रविवार को छुट्टी रहेगी।

यह आदेश यूपी के सभी मदरसों में चाहे वह फंड से चलता हो या प्राइवेट मदरसा हो, हर मदरसे को यह आदेश मानना होगा। बोर्ड का कहना है कि फैसला बच्चों के भविष्य को देखते हुए लिया गया है। जिससे मदरसा बोर्ड को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले सके।

यह भी पढ़ें: UP में अब फ्री मिलेगा बिजली का कनेक्शन, सरकार ने शुरू की सुगम समाधान योजना

कागजी मदरसों पर हो कार्यवाई

परिषद के अध्यक्ष इफ्तेखार जावेद ने बताया कि एसआईटी की जांच में आजमगढ़ जिले में 219 ऐसे मदरसे है। इनमें बच्चे पढते तो हैं, पर इन मदरसों के पास कोई सरकारी कागज नहीं है। 219 मदरसों में से 39 मदरसो को सपा सरकार ने आधुनिकीरण योजना में फंड भी दिया था। इन मदरसों में बच्चों को अच्छी तालिम नहीं दी जाती। इस तरह के मदरसों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।