देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोगमुक्त बनाने को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और उसके लिए हर स्तर पर हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं | राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत क्षय रोगियों पहचान, जांच सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं | इसी क्रम में ज्वाइंट सपोर्टिव सुपरविजन (जेएसएस) के तहत सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने मंगलवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जिला माइक्रोस्कोपिक सेंटर(डीएमसी), ड्रग रेसिस्टेंट(डीआर)टीबी वार्ड, इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेन्टर (आईसीटीसी) एवं एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेन्टर का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल जाना | इस दौरान रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा.सूर्यकान्त व अन्य चिकित्सकों से भी टीम के सदस्यों ने मुलाकात की | इसके अलावा टीम ने जिला क्षय रोग केंद्र, राजेन्द्र नगर का भ्रमण कर जिले में ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के कार्यक्रम प्रबंधन का निरीक्षण किया | यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.वी.सिंह ने दी |
उन्होंने बताया कि सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने बलरामपुर जिला अस्पताल के ड्रग रेसिस्टेंट टीबी सेन्टर का भी निरीक्षण किया और नोडल अधिकारी डा. ए.के. गुप्ता से मुलाकात की |
डा. सिंह ने बताया कि टीम ने निजी अस्पताल विवेकानंद पॉलीक्लीनिक का भी निरीक्षण किया | इसके साथ ही टीम ने निराला नगर स्थित पैरामाउंट मेडिकल स्टोर एवं महानगर स्थित शगुन मेडिकल स्टोर का भ्रमण कर दवा विक्रेताओं से एच-1 शिड्यूल में दी गई टीबी की दवाओं की बिक्री के बारे में तथा टीबी मरीजों के बारे में भी जानकारी ली |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में क्षय उन्मूलन को लेकर बेहतर तरीके से काम हो रहा है | आगे जो भी राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त होंगे उन्हीं के अनुसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी |
असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा आरोप, तेलंगाना में दंगा कराना चाहती है बीजेपी, जानिए और क्या-क्या कहा…
टीम में एनटीईपी के राष्ट्रीय तकनीकि विशेषज्ञ समूह के वाइस चेयरमैन डा. राजेश सोलंकी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रीजनल कार्यालय के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा.वी.के.चौधरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एनटीईपी के राष्ट्रीय कंसल्टेंट डा. संदीप चौहान, सेंट्रल टीबी डिवीजन के वित्तीय सलाहकार रामसरन गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन एनटीईपी-राज्य मुख्यालय से मेडिकल कन्सेलटेंट डा. अपर्णा सेन चौधरी , डा.सृष्टि दीक्षित, विश्व स्वास्थ्य संगठन एनटीईपी से मेडिकल कन्सेलटेंट डा.अश्विनी, डा. नीतू, जॉइन्ट एक्जेक्युटिव हेल्थ ऑफिसर, नगर निगम वृहद मुंबई की डा. दक्षा शाह, उप राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. ऋषि सक्सेना, आदर्श श्रीवास्तव स्टेट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्रा, पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक दिलशाद हुसैन, एसटीएलएस लोकेश उपस्थित रहे |