“देव फौजदार” द्वारा लिखित “अंदाज ए आजाद” नाटक का हुआ मंचन

लखनऊ ।“नाट्य किरण संस्था” द्वारा आराम नगर पार्ट 2 में यह नाटक वीर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जीवन यात्रा का दर्शन करवाता है, सभी कलाकारों ने नाट्य को जीवंत रूप दिया, कुछ मार्मिक दृश्य में जहां दर्शकों की आंख नम हुई, कुछ दृश्य में आजादी के मतवालो का जोश आज की पीढ़ी में नजर आया।

चन्द्रशेखर आजाद का किरदार यशपाल सोनी ने, लाला लाजपत राय का किरदार शुभम चौधरी ने, भगत सिंह का किरदार सत्यम डांगी ने, दिशा तलवार सोनी ने क्रांतिकारी महिला का किरदार, रश्मि के किरदार में एकता राधा कृष्ण ने, चन्द्रशेखर आजाद जी की माँ के किरदार में नजर आई पूर्णिमा विश्वकर्मा, मुख्य अतिथि “द लेजेंड आफ भगत सिंह” में चंद्रशेखर आजाद का मंचन करने वाले अखिलेंद्र मिश्रा ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।


लेखक देव फौजदार ने अंदाज ए आजाद के मंचन की देश के अलग-अलग शहरों में यात्रा शुरू होने वाली है, ताकि भावी पीढ़ी को आजादी के मतवालों के जीवन से परिचित कराया जाए।