अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में एक बार फिर भक्ति और उत्सव का माहौल बनने जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आज से पांच दिवसीय मंडल पूजा का शुभारंभ हो रहा है। यह पूजा प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है, जिसके तहत 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।

मंडल पूजा का नेतृत्व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं उडुप्पी स्थित प्रसिद्ध पेजावर मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ करेंगे। पूजा रामजन्मभूमि परिसर स्थित यज्ञशाला में संपन्न होगी। ट्रस्ट ने वर्षगांठ से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को परिसर से सटे अंगद टीला पर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जहां श्रद्धालु सुग्रीव पथ के माध्यम से पहुंच सकेंगे।
दक्षिण भारत के आचार्य कराएंगे विधिवत पूजा
ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि मंडल पूजा के अंतर्गत प्रतिदिन दो बार भगवान श्रीराम सहित पंचायतन देवताओं की विधिवत पूजा की जाएगी। इस दौरान सायंकाल पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। पूजा का संचालन दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित आचार्य और वैदिक विद्वान करेंगे, जो सात्विक भोजन ग्रहण करते हुए रुद्राक्ष या तुलसी माला धारण करेंगे। यही आचार्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी मंडल पूजा कर चुके हैं।
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 28 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। उनके दर्शन-पूजन का कार्यक्रम तय है, वहीं मंडल पूजा में सहभागिता की भी संभावना जताई जा रही है।
रामकथा, मानस पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सोमवार से अंगद टीला पर मानस पाठ, रामकथा और सांस्कृतिक आयोजन आरंभ होंगे।
- सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीश्री मां आनंदमयी मानस परिवार द्वारा मानस पाठ
- दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य की रामकथा
- 29 और 30 दिसंबर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला मंचन
- 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक शाम 6 से रात 9 बजे तक सुरेश वाडेकर, अनूप जलोटा और तृप्ति शाक्या की भजन संध्या
महासचिव चंपतराय ने बताया कि सभी कलाकार बिना किसी पारिश्रमिक के अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
31 दिसंबर को प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य आयोजन
31 दिसंबर को प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर रामलला का महाभिषेक और भव्य आरती आयोजित होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन रामजन्मभूमि परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का आरोहण किया जाएगा। ट्रस्ट के अनुसार रक्षा मंत्री स्वयं ध्वजारोहण करेंगे, जबकि अन्य सहायक मंदिरों में ध्वजारोहण बाद में किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine