हाईकोर्ट के सामने रोए बार काउंसिल के चेयरमैन, नहीं पसीजा केजरीवाल सरकार का दिल

राजधानी में कोरोना के बढ़े मामलों के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में वकीलों के बुरे हालात पर कुछ मांगें के लिए एक वकील पेश हुए। मांगों को रखने के दौरान वह दिल्ली हाईकोर्ट रोने लगे। सुनवाई को दौरान जज ने कहा कि मिस्टर गुप्ता हम सब असहाय हैं।

दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन रोए

दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन रमेश गुप्‍ता शुक्रवार को कोरोना की वजह से वकीलों के बुरे हालात पर कुछ मांगों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पेश हुए। उन्होंने वकीलों के लिए सुविधाओं के लिए मदद करने के लिए कहा। ताकि उनकी मदद हो सके।

वकीलों की सुविधा के लिए रखी मांगें

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा की वह बताए क्या वकीलों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, नर्सेज का इंतजाम किया जा सकता है। जस्टिस रेखा पल्ली ने सुनवाई के दौरान कहा कि मिस्टर गुप्ता हम सब असहाय हैं। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में क्‍या इंतजाम हो सकता है।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में उठाया मीडिया कवरेज का मुद्दा, मौखिक टिप्पणी पर खड़े किये सवाल

जज साहब बोले- हम असहाय हैं

कोर्ट के सामने पेश हुए रमेश गुप्ता ने कुछ वकीलों की अर्जी पेश की। जिसमें उन्होंने कहा कि हर दिन वकीलों की मौत की खबरे आ रही हैं। दलील रखते हुए गुप्ता भावुक हो गए और बोले कि सर हम सभी पूरी तरह से असहाय हैं। किसी को अस्पताल नहीं मिल रहा है तो किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है। लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार… जज ने मांगों को सुनते हुए कहा कि रामलीला मैदान में कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। आप जो बता रहे हैं वह सभी के सामने हैं। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर कहां से लाएंगे।