टीम योगी को विदेशों में मिल रहा भरपूर समर्थन, यूपी में निवेश के लिए 20000 करोड़ के एमओयू हुए साइन

योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दस लाख़ करोड़ के निवेश की तैयारियों में जुटी हुई है. योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी विदेश दौरे पर हैं. पिछले 3 दिनों के भीतर विदेशी कंपनियों ने 20000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोरिया और ब्राजील के निवेशकों ने यूपी में निवेश का भरोसा दिया है. वहीं हजारों करोड़ के एमओयू भी साइन किए हैं.

यूएई दौरे पर मंत्री राकेश सचान और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण समेत कई अफसरों ने अबूधाबी और कई जगहों पर विदेशी निवेशकों से बैठकें की. इसका नतीजा यह रहा कि लुलु ग्रुप में 5000 करोड़ से ज्यादा के निवेश पर सहमति दी है. वहीं अलाना ग्रुप ने 1000 करोड़ के निवेश की सहमति दी. इस टीम ने दस हज़ार करोड़ रुपए के निवेश पर निवेशकों से बातचीत की है.

फूड सेक्टर में 300 करोड़ निवेश करेगा एग्रिस्टो बेल्जियम

उधर, बेल्जियम में औद्योगिक विकास मंत्री और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने एग्रिस्टो बेल्जियम के साथ निवेश पर चर्चा की. इस दौरान कंपनी की बिजनेस हेड स्टेफनी ड्यूमोर्टियर ने उत्तर प्रदेश सरकार के बिजनौर में फूड सेक्टर पर 200 करोड़ रुपए निवेश किए हैं और उनके 2023 में 300 करोड़ रुपए और खर्च करने की योजना है. 2025 में भी कंपनी 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस अवसर पर स्टेफनी ड्यूमोर्टियर ने प्रदेश सरकार के सहयोग की तारीफ की और यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर भरोसा जताया. प्रतिनिधिमंडल ने फ्लिक्सिस ग्रुप के डायरेक्टर बेन से भी मुलाकात की और प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में निवेश इंटेंट को लेकर बातचीत की.

ऑस्ट्रेलिया में तीन अहम एमओयू पर हुए साइन

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी पहुंचा. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और यूनिवर्सिटी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही बैठक के बीच वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट व डिजास्टर मैनेजमेंट में आम भागीदारी के लिए तीन महत्वपूर्ण एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए. इससे पहले सिडनी में रोड शो के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों को उत्तर प्रदेश सरकार के फोकस फैक्टर पर प्रकाश डाला गया. प्रतिनिधिमंडल ने अर्बन टास्क फोर्स ऑस्ट्रेलिया (यूटीए) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और सीईओ टॉम फॉरेस्ट को ओडीओपी के उत्पाद भेंट स्वरूप प्रदान किए गए. इस अवसर पर राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस भी हुई, जिसमें स्वतंत्रदेव सिंह ने यूटीए को इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन डेवलपमेंट और डिफेंस जैसे सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह और अमित शाह की फोटो पर कांग्रेस नेत्री बोलीं – तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा, यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यूएई कई क्षेत्रों में करेगा निवेश

एमएसएमई मिनिस्टर राकेश सचान की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल यूएई के अबुधाबी पहुंचा. मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने वीपीएच हेल्थकेयर के डॉ. शमशीर से मुलाकात की और मेडिकल और फैसिलिटेशन के क्षेत्र में निवेश का आमंत्रण दिया. बातचीत के दौरान वीपीएच हेल्थकेयर भी उत्तर प्रदेश में निवेश को उत्सुक नजर आया.