टी-20 विश्व कप स्थगित, आईपीएल की संभावना बनी

दुबई। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर- नवम्बर में होने वाला टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप के स्थगित होने से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 13वें संस्करण के आयोजन की संभावना बन गयी है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह फैसला किया। कोरोना के कारण दुनिया भर में क्रिकेट प्रभावित है और इस समय इंग्लैंड में इंग्लैंड तथा वेस्ट इंडीज के बीच दर्शकों के बिना टेस्ट सीरीज चल रही है।

आईसीसी बोर्ड ने टी-20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित किया है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होना था। लेकिन कोरोना के कारण पिछले कुछ महीनों से विश्व कप पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। पिछले महीने आईसीसी बोर्ड ने विश्व कप पर फैसला जुलाई की अपनी बैठक पर टाल दिया था।