महिला आरक्षण बिल पर सपा सुप्रीमो बोले- नयी संसद में बीजेपी ने महाझूठ से ने शुरू की अपनी पारी

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे आधा-अधूरा बिल करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि नयी संसद के पहले दिन ही बीजेपी सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू की है। जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग लगेंगे तो फिर बीजेपी सरकार को इसे लेकर महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। बीजेपी सरकार न जनगणना के पक्ष में है न ही जातिगत गणना के इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं हो सकता है।

ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आने वाले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ वोट देंगी। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया कई तरह के बीजेपी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सपा-बसपा ने बिल में OBC और SC-ST समाज की सभी महिलाओं के लिए कोटा की मांग की है। यह बिल राज्यसभा में पास हो चुका था और लोकसभा में बिल को बीते दिन मंगलवार को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़े : युवती के अश्लील फोटो वायरल : पंचायत के फैसले को ठुकराया आरोपी युवक, थाने पहुंचा मामला, पुलिस ने लिया एक्शन