पिता ने नशा करने से किया मना तो बेटे ने छूरी से रेत दी गर्दन…

कोई भी पिता अपने बेटे को गलत रास्ते पर जाता नहीं देख पाता और उसे ऐसा करने से रोकने की पूरी कोशिश करता है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भी पिता ने ऎसी कोशिश ही की लेकिन इस बार उसे ऐसा करने का हर्जाना अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरअसल, यहां एक पुत्र ने अपने पिता की सिर्फ इस लिए हत्या कर दी क्योंकि उसने पुत्र को नशा करने से रोका था। केवल इतना ही नहीं, इसके बाद पुत्र ने खुद को भी ख़त्म करने की कोशिश की।

यह घटना मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र का है।यहां स्थित जमना नगर क्षेत्र में इरफान अपने परिवार के साथ रहता था। उसका बड़ा बेटे आमिर को नशे की बुरी लत पड़ गई थी। पिता ने उसे कई बार नशा छोड़ने के लाइट फटकार लगाई थी, इसी वजह से कई बार दोनों में कहासुनी भी हो गई थी।    

इसी क्रम में गुरुवार दोपहर को भी इमरान ने आमिर को नशा करने से रोका लेकिन इस बार उसे इसका भारी खामियाजा चुकाना पड़ा। दरअसल, ऐसा करने पर आमिर ने अपने पिता पर छूरी से वार कर दिया। उसने छूरी से अपने पिता गर्दन को रेत दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद आमिर ने अपनी गर्दन पर भी छूरी से वार कर दिया और लहूलुहान होकर गली में आ गया।

आसपास के लोगों ने जब आमिर को रोकने का प्रयास किया तो उसने उनपर भी छूरी से वार कर दिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आमिर को पकड़ लिया और पिता-पुत्र को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। पिता पुत्र की स्थिति देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान इमरान की मौत हो गई, जबकि आमिर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में इंस्पेक्टर खरखोदा अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि आमिर काफी दिन से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसका उपचार भी चल रहा था। गुरुवार को उसने अपने पिता पर हमला करने के बाद अपनी गर्दन काट ली जिसमें आमिर की हालत ज्यादा गंभीर है।