दिल्ली में गुरूवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पर सूबे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का चाबुक उस वक्त चला जब वह औचक निरिक्षण करने बुरारी जा पहुंचे। यहां निर्माण स्थल पर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन देख उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर 20 लाख रुपये क भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दे डाला। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि वह अगले दिन फिर साईट का निरीक्षण करेंगे।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह का कदम उठाया हो, इसके पहले बीते मंगलवार को उन्होंने भलस्वा लैंडफिल साइट का औचक निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण का उल्लंघन मिलने पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) को उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 20 लाख रूपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था। इन दिनों लगातार वह ऐसे निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इसी वजह से पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के अंदर धूल से उड़ने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत की है। इसी अभियान के तहत राज्य सरकार ने कई नए दिशा निर्देश जारी किये हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine