शर्मिला टैगोर के बिकिनी फोटोशूट पर संसद में मचा था बवाल, रातों-रात हटाए गए थे पोस्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर गुज़रे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। शर्मिला ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अविष्कार, अनुपमा, छोटी बहू, राजा रानी, और दास्तां जैसी सुपरहिट फिल्मों में शर्मिला ने शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इनकी खूबसूरती के चर्चे भी दूर दूर थे।

आज शर्मिला टैगोर का 78वां जन्मदिन है। उनका फिल्मी करियर हो या पर्सनल लाइफ वो हमेशा सुर्खियों में रही हैं।

उस दौर में इनकी बोल्डनेस को देखकर भी हर कोई हैरान हो जाता था। जिस जमाने में अभिनेत्रियां सलवार सूट और साड़ी से अपना बदन ढंके घूमती थीं, उस जमाने में शर्मिला ने बिकिनी पहनकर फोटोशूट कराया था। शर्मिला टैगोर का ये बिकनी शूट उनके लिए बहुत बुरा साबित हुआ था।

बिकनी शूट पर मचा था तहलका-

शर्मिला टैगोर ने फिल्म ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के लिए एक बिकिनी और स्विमसूट पहन कर फोटोशूट करवाया था। बॉलीवुड में बिकिनी पहनने वाली शर्मिला टैगोर पहली एक्ट्रेस हैं। फिल्म में बिकिनी सीन देकर उन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया।

मुंबई में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें शर्मिला टैगोर बिकिनी पहनी हुई थीं, तभी एक दिन शर्मिला टैगोर को पता चला कि मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही हैं, तभी शर्मिला टैगोर ने उस फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और मुंबई की हर जगह से अपनी बिकिनी वाले पोस्टर हटवा दिए। शर्मिला के इस कदम से संसद तक में बवाल हो गया था।

ऐसे हुई थी पटौदी खानदान में शादी-

वहीं एक बार एक फिल्म प्रीमियर के लिए दिल्ली गई हुई थीं। जहां उनकी मुलाकात मंसूर अली खान पटौदी से हुई। दिलचस्प बात ये थी कि पटौदी भी शर्मिला टैगोर के फैन थे। पहली ही मुलाकात में पटौदी शर्मिला से प्यार कर बैठे थे।

एक दिन पटौदी ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। शर्मिला ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, लेकिन फिर भी पटौदी ने हार नहीं मानी। मंसूर अली पटौदी ने शर्मिला को फूल भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं जब पटौदी को पता चला कि शर्मिला को ठंडी चीज़ें पसंद हैं। तो उन्होंने रेफ्रिजरेटर तोहफे में दे डाला।

शर्मिला की हां के लिए पटौदी चार साल तक इंतजार करते रहे। वो चार सालों तक शर्मिला को फूल भेजते रहे। कुछ समय बाद शर्मिला भी पटौदी के प्यार में पड़ने लगी और फिर कुछ समय बाद शादी के लिए हां कर कह दी।