टीएमसी के लुभावने वादों का जवाब देने आज मैदान में उतरेंगे शाह, जारी करेंगे घोषणा पत्र

पश्चिम बंगाल के लिए आज यानि रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। चुनावी सभाएं, रैलियां तो हो रहीं हैं, लेकिन आज बंगाल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे। जहां, प्रधानमंत्री मोदी आज बांकुरा में तो गृह मंत्री शाह आज एगरा में जनसभा करेंगे। इसके अलावा आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि भाजपा आज बंगाल चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है।

बता दें कि भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर सभी की आंखें टिकी हैं क्योंकि टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में दस लोकलुभावन वादे किए हैं अब देखना है कि भाजपा टीएमसी के वादों से इतर बंगाल के लोगों से क्या प्रॉमिस करती है। इसके अलावा आज टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी आज अमित शाह की रैली में शामिल होंगे और संभवतः बेटे की तरह वो भी टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह की आज की एगरा में होनेवाली इस रैली में सुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पूर्वी मिदनापुर में तीन रैलियां करेंगी। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : एक लेटर ने हिला दी ठाकरे की सरकार, बीजेपी नेता ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

रैली के बाद आज शाम साढ़े पांच बजे गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। शाह आज  कोलकाता में भाजपा का घोषणापत्र  जारी करेंगे। इस घोषणापत्र में महंगाई भत्ते से लेकर घर-घर पानी पहुंचाने का वादा शामिल हो सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button