होली पर गाड़ी चलाने से पहले याद रखें ये नियम, नहीं तो कटेगा चालान

रंगों के त्योहार होली का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। चारों तरफ रंग-गुलाल और उमंग का उत्साह है। इस फेस्टिवल में हर किसी का अंदाज ही देखने को मिलता है। इस फेस्टिवल पर कुछ लोग शराब का भी सेवन करता है। दिक्कत तब शुरू होती है, जब शराब पीकर वे गाड़ी चलाने लगते हैं। ऐसे में पकड़े जाने पर उन्हें भारी-भरकम चालान देना पड़ता है। वैसे तो शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध माना जाता है, लेकिन अगर एक लिमिट में शराब पीने से चालान नहीं कटता है। आइए जानते हैं होली के मौके पर अगर आप शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं तो कितनी शराब पीने पर चालान नहीं कटेगा और आप सेफ रहेंगे।

कितनी शराब पीकर चला सकते हैं गाड़ी

सबसे पहले तो कोशिश करिए कि शराब पीकर गाड़ी चलानी ही न पड़े। यह आपकी जेब और जीवन दोनों के लिए ठीक नहीं होता है। कभी-कभी दोस्ती यारी में आपको शराब पीनी पड़ जाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि इसकी मात्रा बहुत ही कम हो। अगर शराब पीने के बाद किसी के शरीर में प्रति 100ml खून में 30mg अल्कोहल पाया जाता है तो चालान नहीं कटेगा। इस लिमिट में ड्राइविंग भी सही तरीके से हो सकती है।

ड्रिंक के बाद कब करनी चाहिए ड्राइविंग

मान लीजिए आप किसी पार्टी में एक बियर पॉइंट पी लेते हैं तो कुछ देर रुकने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं। ड्रिंक के बाद कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम 90 मिनट्स तक ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए. अगर किसी ने लार्ज पैक व्हिस्की (60ml) पी है तो उसे कम से कम 3 घंटे बाद गाड़ी चलानी चाहिए। एक रिसर्च में बताया गया है कि 9.5ml का नशा उतरने में करीब एक घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, लेकिन एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर जताई चिंता

ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान

ड्राइविंग करने वालों का ट्रैफिक पुलिस BAC टेस्ट करती है। अगर किसी के 100 ml ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 30mg से ज्यादा पाई जाती है तो 10,000 रुपए तक चालान काटा जा सकता है। इतना ही नहीं 6 महीने की जेल भी हो सकती है। अगर यही गलती कोई दोबारा करता है तो चालान 15,000 रुपए का कटता है और 2 साल तक की जेल हो सकती है। इसलिए होली सावधानी से मनाना चाहिए।