नए साल पर यात्रियों को राहत: दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम-टेबल और स्टॉपेज

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने दिल्ली और वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के अनुसार, यह एक्स्ट्रा सुपरफास्ट ट्रेन कुल छह फेरे लगाएगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से वाराणसी जाने वाली ट्रेन संख्या 04024 तीन दिन—27 दिसंबर, 29 दिसंबर और 31 दिसंबर 2025—को चलेगी। वहीं, वाराणसी से दिल्ली लौटने वाली ट्रेन संख्या 04023, 28 दिसंबर, 30 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को संचालित की जाएगी। पीक सीजन में यह विशेष सेवा यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और वेटिंग लिस्ट व टिकट की परेशानी को कम करेगी।

जानिए पूरा शेड्यूल
ट्रेन संख्या 04024 दिल्ली जंक्शन से शाम 7:25 बजे रवाना होगी। यह गाजियाबाद जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 9:40 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 04023 वाराणसी जंक्शन से शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेगी और लखनऊ, रायबरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद तथा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगली सुबह 8:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते टिकट बुक करा लें और यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर जरूर चेक करें। किसी भी सहायता के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन का मकसद त्योहार और छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालना और सफर को सुगम बनाना है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...